23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तटबंधों की सुरक्षा के लिए आयोजित बैठक में की गई विस्तृत चर्चा

सिंचाई विभाग अंतर्गत जीएच प्रभाग के कैम्प शिविर पर शनिवार को सरकार के आदेशानुसार एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

ठकराहा. सिंचाई विभाग अंतर्गत जीएच प्रभाग के कैम्प शिविर पर शनिवार को सरकार के आदेशानुसार एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पीपी तटबंध के जीएच प्रभाग के व विभिन्न पॉइंट के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई और आपसी समन्वय एवं प्रभावी कार्य योजना पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता सहायक अभियंता निशांत कुमार व आर्यन कुमार ने की. बैठक में तटबंधों की स्थिति, संभावित कमजोरियों, मरम्मत कार्यों की प्रगति तथा आगामी मानसून के मद्देनजर तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई.बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तटबंधों की निगरानी एवं आवश्यक मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. ताकि किसी भी आपदा से समय रहते निपटा जा सके. सभी सदस्यों ने पारस्परिक समन्वय को सशक्त बनाने तथा समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर जोर दिया.बैठक में कहा गया कि आपदा से बचने के लिए सभी को एकजुट रहना होगा और किसी भी हालत में तटबंध को सुरक्षित रखना होगा.अगर कहीं से भी दिक्कत होती है, तो विभाग को तुरंत जानकारी देनी होगी. बैठक में ठकराहा बीडीओ शाम्भवी श्रीवास्तव,सीओ सुमित राज,थानाध्यक्ष जयनारायण राम, सिंचाई विभाग के एसडीओ व जेई के साथ स्थानीय संवेदक मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel