23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगहा एक प्रखंड कार्यालय में योजनाओं और निर्वाचन कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित

बगहा एक बीडीओ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया.

बगहा. बगहा एक बीडीओ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तरीय कर्मियों की उपस्थिति रही. जिसमें प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं और आगामी निर्वाचन कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई. बैठक की शुरुआत में बीडीओ प्रदीप कुमार ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देशित किया. योजनाओं में कार्य प्रगति धीमी है. तत्परता लाते हुए गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाए. लंबित योजनाओं की सूची बनाकर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करे. बैठक में आगामी निर्वाचन से संबंधित तैयारियों पर भी विशेष चर्चा हुई. बीडीओ ने निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों से कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी कार्य समय से पूर्ण किए जाएं. निर्वाचन कार्य अत्यंत जिम्मेदारी वाला कार्य है. जिसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. इस दौरान मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, मतदाता सूची के पुनरीक्षण और प्रशिक्षण से संबंधित अद्यतन जानकारी भी साझा की गई. बीडीओ ने सभी विभागीय कर्मियों से कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक समय पर और सही तरीके से पहुंचे. यह सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग और फील्ड निरीक्षण से ही पारदर्शिता और जवाबदेही कायम रखी जा सकती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel