24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेतों तक नहीं पहुंची बिजली, किसानों ने किया प्रदर्शन

सरकार द्वारा कृषि कार्य के लिए सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध कराकर खेतों तक बिजली कनेक्शन पहचाने की घोषणा भले ही की गई है, लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी योगापट्टी प्रखंड के बगही पुरैना पंचायत के कटहरवा टोला के स्थित बबली सरेह में बिजली नहीं पहुंच पायी है.

योगापट्टी. सरकार द्वारा कृषि कार्य के लिए सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध कराकर खेतों तक बिजली कनेक्शन पहचाने की घोषणा भले ही की गई है, लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी योगापट्टी प्रखंड के बगही पुरैना पंचायत के कटहरवा टोला के स्थित बबली सरेह में बिजली नहीं पहुंच पायी है. इससे महंगे लागत पर पंप सेट से किसान खेती करने को लेकर विवश हैं. इसको देखते हुए किसानों ने बिजली विभाग के अधिकारियों सहित ठेकेदार के खिलाफ शुक्रवार को घंटों विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारी किसानों में गांधी महतो, भोला प्रसाद कुशवाहा, विश्वनाथ महतो, होरी महतो, मनोज महतो, रंजीत प्रसाद, महंथ प्रसाद, लालाबाबू महतों, छठू महतो, विरश्रा महतों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के बबली सरेह में किसानों को पटवन को लेकर परेशान है. एक वर्ष पूर्व किसानों को खेती के लिए बिजली कनेक्शन दे दी गई है. इसके बावजूद भी पिछले दो वर्षों से घरेलू बिजली ट्रांसफार्मर से खेतों तक तार खींचकर किसान पटवन करने को विवश हैं. कहीं जगह झूलते तार हादसे को आमंत्रित कर रहा है. लेकिन विभागीय अधिकारी इस दिशा में उदासीन बने हैं. खेतों तक तार व पोल नहीं पहचाने से किसी तरह जैसे तैसे बांस के सहारे तार खींचकर खेत तक ले गए हैं. यह खुलेआम मौत को आमंत्रण देने के समान है. वहीं किसानों ने बताया कि एक वर्ष बिजली कनेक्शन लिए है. मीटर भी मिल गई है, लेकिन अभी तक किसानों के लिए बिजली विभाग द्वारा बिजली पोल तार सहित ट्रांसफार्मर सहित तार का कुछ आता पता नहीं है. इसके चलते किसान पंप सेट से सहारे पटवन करने को लेकर विवश हो गए हैं. किसानों का आरोप है कि बिजली की समस्या को लेकर जब बिजली विभाग के ठेकेदार से संपर्क करने का प्रयास किया जाता है तो वह मोबाइल तक रिसीव नहीं करते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel