बेतिया . जिले के जगदीशपुर में संचालित स्पंदना स्फूर्ती फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी के पांच कर्मियों के विरुद्ध 8.17 लाख रुपये गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जगदीशपुर थाने में कंपनी के शाखा प्रबंधक सारण जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर वार्ड सात निवासी मुन्ना कुमार प्रसाद ने 8 लाख 17 हजार 555 रुपये गबन कर लेने का आरोप लगाते हुए शाखा में कार्यरत पांच कर्मियों को नामजद किया है. सदर एसडीपीओ टू रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिकी में कंपनी के जगदीशपुर शाखा के ऋण अधिकारियों को आरोपित किया गया है. इसमें पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना अंतर्गत बखरी नजीर निवासी मुकेश कुमार, पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी मुकुल कुमार, पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के रामपुर नरसिंह निवासी दिलीप कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर निवासी रोहित कुमार व चनपटिया थाना क्षेत्र के मोतीटोला वार्ड नौ निवासी दशरथ कुमार यादव का नाम शामिल है. मुकेश कुमार पर तीन लाख 57 हजार रुपये, रोहित कुमार पर 68 हजार 187 रुपये, मुकुल कुमार पर 63 हजार 660 रुपये, दशरथ कुमार यादव पर 50 हजार 680 रुपये, दिलीप कुमार पर दो लाख 18 हजार 28 रुपये गबन करने का आरोप है. शाखा प्रबंधक मुन्ना कुमार प्रसाद ने प्राथमिकी में पुलिस से बताया है कि रिजर्व बैंक से पंजीकृत स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी ग्रामीण महिलाओं को समूह में छोटे-छोटे व्यवसाय करने के लिए ऋण देती है और मासिक किस्त के अनुसार पैसा कलेक्शन करती है. कंपनी के नामजद पांचों ऋण अधिकारियों ने मिलकर नौ फरवरी 2024 से अब तक महिला ग्राहकों को बहला फुसलाकर, ज्यादा ऋण प्रदान करने का लालच देकर और झूठ बोलकर एडवांस कलेक्शन कर लिया. सुनियोजित साजिश के तहत ऋण के किस्त का आठ लाख 17 हजार 555 रुपये गबन कर लिया। कंपनी के इंटरनल ऑडिट के दौरान इसकी जानकारी हुई. गबन की जानकारी होने पर पांचों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई. लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार का जवाब नहीं देने पर उन्हें कंपनी के सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है