वाल्मीकिनगर. उत्तर-प्रदेश कुशीनगर जिला के कप्तानगंज थाना अंतर्गत लोहेपार बाबू टोला निवासी नीता देवी ने वाल्मीकिनगर थाना में आवेदन देकर 6 नामजद और 6 अन्य के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने आवेदन में लिखी है कि गुरुवार की शाम अपने ससुराल उत्तर प्रदेश से वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के कदमहिया अपने मायके आई. जहां वह अपने माता पिता घर में रह रही थी. तभी शाम लगभग 7:30 बजे कदमहिया निवासी रवि सिंह, दीपक सिंह, मु. शोभा देवी, बड़गांव निवासी प्रियंका देवी पति धनंजय सिंह, चौतरवा थाना के पचफेड़वा निवासी त्रिपुरारी सिंह, भैरोगंज थाना के बरवा निवासी उपेंद्र सिंह और उनकी पत्नी सरोज सिंह समेत 6 अन्य लोग घर में घुस कर हमला कर दिए. साथ ही उसके पति संतोष राव और भाई शंभू सिंह को डंडा से मारने लगे. इसी क्रम में दीपक सिंह मुझे घसीटते हुए अर्धनग्न कर दिया तथा मेरे पति के गले से सोने का चैन खींच लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या 57/25 दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है