नरकटियागंज. अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को अचानक मेन स्विच केबल में आग लगने से अस्पताल में भगदड़ मच गई. ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीज आग लगा देख इधर उधर भागने लगे . देखते ही देखते पूरा अस्पताल परिसर धुंआ से भर उठा. अस्पताल पहुंचे मरीज के परिजन और सुरक्षा गार्डों ने पावर कट कर किसी तरह आग पर काबू पाया. स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल के मेन स्विच में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गया था. आग पर काबू पा लिया गया. बिजली का लोड बढ़ गया है. जबकि केबल और सारे उपकरण जर्जर हो चुके हैं. वहीं प्रत्यक्षदर्शी हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि आग लगी तब वे वही थे, इलाज कराने पहुंचे मरीज व परिजनों में भगदड़ मच गई.अस्पताल की हालत जर्जर हो चली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है