24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में अतिक्रमणकारी पांच दर्जन दुकानें ध्वस्त, दो ट्रेलर सामग्री जब्त

शहर के महत्वपूर्ण स्थलों यथा सड़क तथा नालों पर अतिक्रमण के विरूद्ध नगर निगम का अभियान जारी है.

बेतिया. शहर के महत्वपूर्ण स्थलों यथा सड़क तथा नालों पर अतिक्रमण के विरूद्ध नगर निगम का अभियान जारी है. इस क्रम में पर नगर निगम की टीम सोमवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ फुल एक्शन में दिखी. निगम की टीम ने शहर के ट्रैफिक चौक, आलोक भारती, जंगी मस्जिद से जीएमसीएच गेट तक सड़क किनारे व नाला से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान सड़क व नाला को अतिक्रमण कर बनाए गए करीब पांच दर्जन दुकानें, झुग्गी झोपड़ी, पान की गुमटी, ठेला, दुकानों के शेड आदि को तहस-नहस कर दिया गया। निगम के कर्मी दो ट्रेलर सामग्रियों को भी जब्त किए हैं. अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी.

जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित योजना के तहत सोमवार की सुबह बड़े संख्या में पुलिस जवान और नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मी ट्रैफिक चौक पर पहुंचे और यहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. जेसीबी से सड़क किनारे रखे गए सामान को हटाया जाने लगा. कार्रवाई होते देख कई लोगों ने खुद से अतिक्रमण हटा लिया. जबकि दुकानदार सड़क पर फैले समान समेटने लगे. कार्रवाई के दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई. निगम के कर्मियों ने सड़क व नाला को अतिक्रमण कर निकाले गए दुकानों के शेड आदि को तोड़ना शुरू कर दिया. फिर टीम दो भागों में बंट गई. एक टीम आलोक भारती चौक से अतिक्रमण हटाने लगी. जबकि दूसरी टीम जंगी मस्जिद इलाके में कार्रवाई जारी रखी. इस दौरान वर्षा के कारण कुछ देर के लिए कार्रवाई रोक दी गई. वर्षा रुकते ही फिर कार्रवाई शुरू हो गई. इस दौरान दो टेलर सामग्री जब्त की गई है. नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि सड़क व नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार आग्रह किया जा रहा है. लेकिन इस दिशा में प्रशासनिक निर्देंशों का पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नगर के विभिन्न इलाकों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी. बता दें कि विगत कुछ दिनों से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. सड़क की जमीन व नाले से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के दौरान स्वच्छता पदाधिकारी मो. अशफाक अहमद, जुलुम साह, संजीव कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel