बेतिया/लौरिया. अंचल क्षेत्र के सिसवनिया के मुखिया कन्हैया प्रसाद कुशवाहा दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपनी पत्नी नीलम देवी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित होंगे. लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के तहत संचालित स्वच्छता अभियान में अव्वल कार्य करने के लिए पश्चिम चंपारण के सिसवनिया पंचायत के साथ गोपालगंज के करसघाट, समस्तीपुर के मोतीपुर और भागलपुर राघोपुर के मुखिया के साथ राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करने के लिए चुना गया है.लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह मिशन निदेशक हिमांशु शर्मा ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को पत्र भेज कर इसकी जानकारी दी है. पत्र में उल्लेख है कि सिसवनिया पंचायत को ओडीएफ प्लस के तहत पंचायत में घर-घर शौचालय निर्माण और स्वच्छता अभियान के सफल संचालन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए सभी मुखिया गण को अपने पति या पत्नी के साथ 13 अगस्त को पटना जंक्शन पर पहुंच कर सरकारी व्यवस्था के तहत पटना से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करने तथा पुनः 16 अगस्त को पटना वापस लौटेंगे. इस यात्रा के लिए बिहार के ग्रामीण विकास विभाग से सभी आवश्यक व्यवस्था और सुविधा प्रदान की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है