Bihar: बिहार के बेतिया के बगहा नगर क्षेत्र में शुक्रवार को गंडक नदी में नहाने गए पांच बच्चों में से दो सहोदर भाइयों की डूबने से मौत हो गई. तीन बच्चों को स्थानीय लोगों और तैराकों की मदद से बचा लिया गया. मृत दोनों बच्चे रत्नमाला मोहल्ला निवासी मो. असरफ के पुत्र थे.
दोपहर में गया था बच्चों का झुंड नहाने
घटना शुक्रवार की दोपहर की है जब मोहल्ले के करीब 10 से 12 साल की उम्र वाले पांच बच्चे साथ में नहाने के लिए गंडक नदी पहुंचे थे. नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में सभी बच्चे फंस गए और डूबने लगे. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और तैराक तुरंत मौके पर पहुंचे और तीन बच्चों को बचा लिया.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
तीनों बच्चों को अचेत अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर एस.पी. अग्रवाल ने जांच के बाद दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है. मृत दोनों बच्चे मो. अरसद (12 वर्ष) और मो. अफसर (11 वर्ष) थे, जो मो. असरफ के पुत्र थे.
शवों का नहीं हुआ पोस्टमार्टम, परिजन शव लेकर चले गए
घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया से इनकार करते हुए शवों को अपने साथ ले गए. तीसरा बच्चा खतरे से बाहर, इलाज जारी डॉक्टरों ने बताया कि तीसरा बच्चा एहसान अली (8 वर्ष), पिता असगर अली का इलाज अस्पताल में चल रहा है और अब वह खतरे से बाहर है.
स्थानीय नेता ने दी जानकारी
घटना की पुष्टि करते हुए समाजसेवी और राजद नेता मो. कौनैन आलम ने बताया कि यह हादसा बच्चों की लापरवाही नहीं, बल्कि गंडक नदी की तेज धारा की वजह से हुआ. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि नदी किनारे सुरक्षा के उपाय किए जाएं ताकि आगे ऐसा न हो.
Also Read: इस जिले में बाढ़ से लड़ने को सैकड़ों नाव तैनात, SDRF की टीम हर ब्लॉक में बचाव को है तैयार
चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट