बेतिया . शहर सेसटे मनुआपुल थाना क्षेत्र के बेतिया- मैनाटांड पथ में चूड़िया माई स्थान के समीप विज्ञान नगर में नव निर्मित मकान से गेट, ग्रील व छड़ की चोरी कर ली गई है. मामले में मझौलिया थाना क्षेत्र के पाटबंदी बाबू टोला गांव निवासी असरफ अंसारी ने मनुआपुल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में असरफ अंसारी ने बताया है कि चूड़िया माई स्थान के पास विज्ञाननगर वार्ड 27 छावनी ओवर ब्रीज से 150 मीटर बाये साईड में उनका एक मंजिल मकान बन चुका है. दूसरे मंजिल का ढलाई बाकी है. 28 जुलाई को शाम सात बजे वह अपने गांव चले गए. 29 जुलाई को उनका मिस्त्री व मजदूर महावीरी झंडा को लेकर नहीं आए. उसी रात चोरों ने गेट, ग्रील व छड़ की चोरी कर ली. जबकि उनके पड़ोसी द्वारा चोरों को चोरी करते देखा गया है. वहां से दोनों जाने वाले रास्ते में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. आवेदन में बताया गया है कि घर से जब वापस 30 जुलाई को आये तब इस घटना की जानकारी उन्हें हुयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है