24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के कालीबाग इलाके में जेनेरेटर मिस्त्री की हत्या

शहर के कालीबाग थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी राजकुमार सोनी 47 वर्ष की कतिपय तत्वों ने तेज धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी.

बेतिया. शहर के कालीबाग थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी राजकुमार सोनी 47 वर्ष की कतिपय तत्वों ने तेज धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी. वे अपने घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर कालीबाग के हीं घुसुकपुरा मस्जिद के समीप खून से लथपथ पाये गये थे. परिजनों के अनुसार वे अपने पुत्र की खोज में रात्रि के करीब 11 बजे घर से निकले थे. लेकिन 12 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ा है. पुलिस ने तत्काल उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उनके पैर एवं हाथ में चाकू लगा था. कालीबाग थाना की पुलिस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. एसडीपीओ विवेक कुमार दीप ने बताया कि मृतक के पुत्र से भी मामले में पूछताछ की गयी है. पुलिस इस मामले की अति सूक्ष्मता से जांच कर रही है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक के पुत्र राजेश कुमार सोनी ने बताया कि उनके छोटे भाई कुशल कुमार सोनी मीना बाजार के कपड़ा दुकान में काम करता है. गुरुवार को वह काम के लिए दुकान पर गया था. देर रात तक वापस नहीं लौटा, तो उसके पिता छोटे भाई को ढूंढने के लिए घर से निकले. शुक्रवार की सुबह वे लोग सोशल मीडिया पर देखे कि पुलिस घुसूकपुरा मस्जिद के समीप से एक शव बरामद की है. शव की पहचान की गयी जो उनके पिता की थीं. कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि गुरुवार की रात 12.05 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि घुसूकपुरा मस्जिद के समीप एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा है. सूचना पर वे मौके पर पहुंचे. उसे जीएमसीएच पहुंचाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल के आसपास कुछ दूर तक खून के धब्बे मिले हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राजकुमार सोनी हमलावरों से बचने का भी प्रयास किये है. बहरहाल, मामले में अभी परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. शीघ्र हीं इसका खुलासा हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel