बेतिया . बैरिया थाना क्षेत्र के पोखरिया वार्ड 12 में डायन का आरोप लगाकर कतिपय लोगों ने बलिराम प्रसाद के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान गाली गलौज करते हुए महिलाओं से मारपीट की गयी. घटना की सूचना पर 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर वालों को बचाई. इस मामले में पोखरिया वार्ड 12 निवासी बलिराम प्रसाद ने अपने ही गांव के नारायण साह, उसके पुत्र राजू साह, बन्हू साह, मिथलेश साह, बन्हू साह की पत्नी तारा देवी, प्रभु प्रसाद, प्रभु प्रसाद की पत्नी परमशीला देवी, नारायण साह की पत्नी कुमारी देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. बलिराम प्रसाद ने पुलिस से बताया है कि 24 जुलाई को आरोपित उसकी पत्नी को घेर कर डायन का आरोप लगा गाली गलौज और मारपीट करने लगे. उनकी पत्नी किसी तरह भाग कर घर पहुंची. आरोपित घर पर आ गए और उसकी बहू को पकड़ कर मारपीट करने लगे. आरोपित घर पर ईट पत्थर फेंकने लगे. दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया. यह देख घर के भीतर से डायल 112 पर फोन किया गया. सूचना पर डायल 112 की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन लोगों की जान बचाई. बाद में ज़ख्मियों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर प्राथमिकी के बाद बैरिया पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है