वाल्मीकिनगर.
सोमवार की सुबह वाल्मीकि नगर स्थित जटाशंकर मंदिर से पूजा अर्चना कर बाइक से लौटते समय एक बाइक सवार दंपति जटाशंकर चेक नाका से जंगल कैंप के बीच के बाइक अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बाइक सवार दंपति की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के महलवारी गांव निवासी सत्यनारायण महतो उम्र 52 वर्ष और उसकी पत्नी विमला देवी उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में की गई है. राहगीरों के सहयोग से दोनों घायल दंपति को वाल्मीकि नगर के टंकी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में लाया गया.जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.घायल सतनारायण महतो ने बताया कि जटाशंकर मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे.तभी सामने से आ रही बाइक से बचने के क्रम में जटाशंकर चेक नाका और जंगल कैंप के बीच बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में महिला विमला देवी को हल्की चोटें आई है.बताते चलें कि जटाशंकर चेक नाका से जंगल कैंप के बीच सड़क अत्यंत जर्जर होने के कारण आए दिन इस मार्ग में दुर्घटनाएं होनी आम बात है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है