चनपटिया. गत शनिवार की देर शाम कुमारबाग थाना के मठिया गांव में हुई नवविवाहिता निक्की कुमारी की गला दबाकर हत्या मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कुमारबाग के मठिया गांव स्थित एक पोखरा के समीप से की है. मृतका के पिता बगहा थाना के रामधाम मंदिर निवासी गुड्डू चौधरी ने उसके पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. मृतका के पिता गुड्डू चौधरी ने प्राथमिकी में निक्की के पति भिखारी महतो (26), ससुर गया महतो (55), सास लालसी देवी (52), भैसुर सोनू महतो (35) एवं जेठानी झूलरी देवी (30) पर ट्रैक्टर खरीदने के लिए दहेज में तीन लाख रुपये नहीं देने पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि अपनी बेटी निक्की की शादी 18 अप्रैल 2025 को कुमारबाग के मठिया गांव निवासी भिखारी महतो से की थी. ससुरालवाले शादी के कुछ दिनों बाद से ही निक्की के साथ मारपीट व मानसिक प्रताड़ित करते रहते थे. इसी बीच 26 जुलाई की देर शाम आरोपितों ने निक्की की गला दबाकर हत्या कर दी. निक्की की हत्या के बारे में उन्हें पुलिस से जानकारी मिली तो वे लोग जीएमसीएच बेतिया पहुंचे. थानाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल ने बताया कि निक्की के पति भिखारी महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस की टीम अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है