24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराज्यीय सिगरेट तस्करी गिरोह का हुआ पर्दाफाश

अवैध मादक पदार्थ/द्रव्य के निष्कर्षण, परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार की रात थाना कोतवाली पडरौना पुलिस को सफलता मिली.

मधुबनी. अवैध मादक पदार्थ/द्रव्य के निष्कर्षण, परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार की रात थाना कोतवाली पडरौना पुलिस को सफलता मिली. थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बांसी के पास जांच के दौरान एक ट्रक कंटेनर रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 38 यू 4464 से अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही 25 बंडल प्लास्टिक के बोरे में नकली तंबाकू (सिगरेट) तथा 04 बंडल प्लास्टिक के बोरे में नकली मोबाइल डिस्प्ले ग्लास के साथ 3 अभियुक्त क्रमश: चंदौली जिला अंतर्गत धीना थाना के महुरा प्रकाशपुर निवासी राकेश पांडेय पुत्र मुख्तार पांडेय, कैमूर भभुआ जिला अंतर्गत कुछिला थाना के अहिरौली निवासी बबलू पांडेय पुत्र भीम पांडेय तथा मोतिहारी जिला अंतर्गत रामगढ़वा थाना के रामगढ़वा निवासी रौनक खान पुत्र शफीक खान को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि बरामद सामान और वाहन की कुल अनुमानित कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपये है. बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली पडरौना में कांड संख्या 422/25 धारा 318(2)/318(4) बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वही पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग का एक संगठित गिरोह है. हम लोग ट्रक की बॉडी में बने गुप्त बॉक्स में प्लास्टिक की बोरियों में नकली तंबाकू (सिगरेट) और नकली मोबाइल डिस्प्ले ग्लास छिपाकर बिहार ले जाते है. वहां अपने सहयोगी मोतिहारी जिला अंतर्गत रामगढ़वा थाना के रामगढ़वा निवासी जितेंद्र यादव पुत्र बहादुर यादव निवासी के साथ मिलकर उक्त सामग्री को बेचते है. जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता था. छापेमारी टीम में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह थाना कोतवाली पडरौना, उ.नि.नागेंद्र चौहान चौकी प्रभारी बांसी, हेड कांस्टेबल दीपू कुंवर, कांस्टेबल चंदन यादव, राजेश यादव व सोमनाथ चौहान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel