22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : रुक-रुक कर बारिश से गर्मी व उमस भरी मौसम से मिली राह, किसानों की फसलों के लिए फायदेमंद

शनिवार की रात से रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश से लोगों को गर्मी व उमस भरी मौसम मिली राहत मिली है.

बगहा/रामनगर.

शनिवार की रात से रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश से लोगों को गर्मी व उमस भरी मौसम मिली राहत मिली है. वही दूसरी ओर किसानों के धान व गन्ना फसलों के लिए यह बारिश काफी लाभदायक साबित हुई है. बता दें कि विगत तीन से चार दिनों से भीषण गर्मी व उमस भरी मौसम से लोग परेशान थे. दिन हो रात एक समान गर्मी उमस पड़ने से लोग परेशान थे. वहीं खेतों में लगे धान व गन्ना की फसलों को पानी नहीं मिलने से सूखने के कगार पर हो गया था. साथ ही फसलों में तरह-तरह की रोग लगा शुरू हो गए थे. लेकिन अचानक मौसम बदलने एवं बारिश होने से किसानों की फसलों में नई जान आ गयी है. बारिश से किसानों को अपने फसलों को लेकर उम्मीद जागी है. गौरतलब हो कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में एक समान रुक-रुक कर बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. वही किसान के चेहरे पर खुशी का माहौल है.

रामनगर.

नगर और ग्रामीण क्षेत्र में बीते दो दिनों से रुक रुक कर बारिश होने से गर्मी और उमस से जहां राहत मिल गयी. वही त्रिवेणी से जल भरकर स्थानीय नर्मदेश्वर शिव मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे कांवरियों ने पहली बार आराम से जलाभिषेक किया. धान और गन्ना किसानों के खेतों में पानी की कमी दूर हो गयी. नगर में भी सड़क के अगल-बगल खूब पानी जमा हो गया. पूरे दिन रिमझिम और झमाझम बूंदे धरती पर गिरकर वातावरण को शांत करती रही. इससे आवागमन भी प्रभावित दिखाई दिया. धरती के लगातार भींगने से लोगों ने पंखा कूलर, एसी को बंद रखा. तेजी से तापमान भी सामान्य हो गया. दिन और रात भर आसमान में काले बादल बार-बार छा रहे और बरसात होती रही. किसानों ने गन्ना और धान की फसलों में उर्वरक डालना शुरू किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel