पार्टी सदस्यता ग्रहण करने के साथ वाल्मीकिनगर विधानसभा का अध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी
बगहा.
जदयू का तीन बार प्रखंड बगहा दो के अध्यक्ष रहे मुरारी चौधरी ने रविवार को आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. आप पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने बगहा दो स्थित महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान मुरारी चौधरी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी. साथ ही उन्हें पार्टी की वाल्मीकिनगर विधानसभा के अध्यक्ष की एक नई जिम्मेदारी भी सौंपी है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी स्वतंत्र रूप से सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसकी तैयारी जोरों पर चल रहा है. पार्टी राज्य के प्रत्येक जिला प्रखंड व पंचायत स्तर पर बूथ स्तर पर पार्टी का सक्रिय सदस्य बना रही है.आम आदमी पार्टी की सरकार अगर बिहार में बनती हैं तो आम जनता को समानता के साथ मौलिक अधिकार मिलेगी. बैठक में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा के अलावे मुरारी चौधरी, मनोज कुमार पांडेय, उमाशंकर गुप्ता, शेख इमाम हसन, राजू वर्मा, औरंगजेब आलम, लालेश्वर गुप्ता, बलराम कुमार पटेल, टुन्ना शर्मा, मनोज पटेल आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है