24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल होगा खरीफ महोत्सव का आयोजन

स्थानीय प्रखंड स्थित ई-किसान भवन के परिसर में 31 मई को खरीफ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

पिपरासी. स्थानीय प्रखंड स्थित ई-किसान भवन के परिसर में 31 मई को खरीफ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी देते हुए कृषि तकनीकी सहायक अभिषेक पांडेय व बलिराम राम ने संयुक्त रूप से बताया कि इस महोत्सव में अधिक से अधिक किसान उपस्थित हो इसके लिए सभी पंचायतों में किसान सलाहकारों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. महोत्सव में स्थानीय कृषि विशेषज्ञों के साथ जिला से आए विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक खेती के साथ सरकार के तरफ से चलाए जा रहे कृषि योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी. वहीं किसानों के समस्याओं का निदान भी किया जाएगा. अपहरण कांड के अभियुक्त समेत दो गिरफ्तार, जेल

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें एक के विरुद्ध स्थानीय पुलिस के पास कांड संख्या 105/25 दर्ज थी. इसमें अपहरण का आरोप था. वही दूसरे के खिलाफ न्यायालय से वारंट था. दोनों अभियुक्त की पहचान सपही पंचायत के बेलबनिया गांव निवासी आनंद कुमार गुप्ता और नगर के रामजनकी चौक निवासी ललन साह के रूप में हुई. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अपहरण कांड संख्या 105/25 के अभियुक्त और एक अन्य अभियुक्त को न्यायालय के निर्गत आदेश पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

एक वाहन जलकर हुआ राख

चौतरवा. बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना के मझौवा मझौवा गांव में आज गुरुवार को अगलगी की घटना में एक वाहन जलकर राख हो गया. मिलीं जानकारी के अनुसार रंजीत शर्मा के घर के सामने उनका एक वाहन जिस पर बारात के लिए डीजे सेट रखा गया था. अचानक उसमें से आग की लपट दिखाई पड़ी. जब तक लोग संभालते. गाड़ी जलकर राख हो गई. वहीं आगलगी की घटना का पता चलते ही चौतरवा थाना के एस आई रूपेश कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे. तबतक गाड़ी जल चुकी थी. बताते चलें कि इसके लगभग एक माह पूर्व भी उनके घर अगलगी की घटना हुई थी. संभावना जताई जा रही है कि किसी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया हो. बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया है. घटना में लाखों रुपए की क्षति बताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel