—पीड़िता ने थाने में दिया आवेदन, जांच में जुटी पुलिस जगदीशपुर. थाना क्षेत्र के जगदीशपुर चौक स्थित राहुल इंटरप्राइजेज मोबाइल दुकान से शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने धारदार हथियार से शटर काटकर मोबाईल सहित लाखों की चोरी कर ली है. इस बावत वृत्ति टोला वार्ड नंबर 2 निवासी पूनम देवी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस को आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीडिता पूनम देवी ने बताया कि वह जगदीशपुर नौतन मुख्य मार्ग चौरसिया ट्रेडिंग के सामने अवस्थित राहुल इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर है. उनका पति अवध किशोर कुमार प्रत्येक दिन की भांति आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गये. रविवार की सुबह जब उनका पति दुकान खोलने गया तो देखा कि छतनुमा मकान में लगे शटर को काटकर दुकान से चार पीस रेडमी, छह पीस बेनको, तीन इंफिलिक्स, तेरह रियलमी, तीन ओप्पो, तीन टेक्नो, दो नोकिया, दो जीओ भारत, तीन आईटेल, बीस मेकबोर्ड तीस स्मार्ट वाच सहित बिक्री के पच्चीस हजार रुपए चोरी कर ली गई है. बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में देखा तो पता चला कि 3 से 4 लोग मुंह ढके हुए चोरी कर रहे हैं, लेकिन चोरों का पहचान नहीं हो पा रहा है. चोरी की इस घटना से दुकानदारों में दहशत का माहौल है. थानाध्यक्ष सौरभ कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन व सीसीटीवी कैमरा के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जल्द ही इसका खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है