24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : जंगल से भटके तेंदुआ ने बकरी को मारा, वनकर्मी पर हमला

बुधवार सुबह पेट्रोलिंग कर रहे चिउटाहा वनक्षेत्र के वनकर्मी व ढोलबजवा निवासी राजकुमार (25 वर्ष) को तेंदुआ ने हमला कर जख्मी दिया है.

बीते पांच दिनों से रिहायशी इलाकों के सरेह में तेंदुआ की हो रही चहलकदमी

तेंदुआ की निगरानी में लगा ड्रोन, गन्ना की घनघोर फसल से हो रही परेशानी

रामनगर/हरनाटाड़.

बुधवार सुबह पेट्रोलिंग कर रहे चिउटाहा वनक्षेत्र के वनकर्मी व ढोलबजवा निवासी राजकुमार (25 वर्ष) को तेंदुआ ने हमला कर जख्मी दिया है. बुधवार सुबह में उसी तेंदुआ द्वारा एक बकरी पर हमला को मार दिया गया है. वीटीआर वन प्रमंडल दो के चिउटाहां वन क्षेत्र के रिहायशी इलाकों के सरेह में जंगल से भटककर एक तेंदुआ पांच दिनों से चहलकदमी कर रहा है. दो दिन पूर्व ही तेंदुआ ने एक बकरी पर हमला कर शिकार कर दिया था. इस संबंध में चिउटाहा वन क्षेत्र अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पांच दिनों से एक तेंदुआ द्वारा जंगल से भटककर रिहायशी इलाकों में चहलकदमी कर रहा है. दो दिन पूर्व तेंदुआ द्वारा एक बकरी का शिकार किया गया था. तेंदुआ की चहलकदमी की सूचना पर वन कर्मियों की टीम को हाई अलर्ट कर पेट्रोलिंग तेज कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि बुधवार की अहले सुबह चिउटाहा वन क्षेत्र के रिहायशी इलाकों के सरेह में तेंदुआ ने फिर एक बकरी पर हमला कर मार डाला है. इस सूचना गंभीरता से लेते हुए तेंदुआ की निगरानी के लिए निकले वनकर्मियों की टीम द्वारा निगरानी की जा रही थी. रेंजर ने बताया कि पेट्रोलिंग पर निकले वन कर्मियों द्वारा सूचना मिली कि तेंदुआ की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग कर रहे वनकर्मी राजकुमार पर गन्ने के खेत से निकल तेंदुआ ने हमला बोल दिया. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल कर तेंदुआ की निगरानी तेज कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि बकरी व वनकर्मी पर हमला कर रहे तेंदुआ की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा लगाया गया है. गन्ने की फसल घनघोर होने के कारण तेंदुआ की निगरानी में थोड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने बताया कि तेंदुआ की रेस्क्यू करने के लिए पिंजरा भी लगाया जा रहा है. तेंदुआ की निगरानी में रेंजर अमित कुमार, वन प्रमंडल दो के बायोलॉजिस्ट सौरभ कुमार, वनपाल अंशु कुमार समेत वनरक्षी व वनकर्मी लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel