23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृत और विवाहितों के नाम काटेंगे राशन कार्ड से: एसडीएम

बगहा अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को अनुमंडल आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई.

बगहा. बगहा अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को अनुमंडल आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई. जिसमें सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, बगहा अनुमंडल सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, बगहा अनुमंडल एवं सभी राजनीतिक दलों के मनोनीत सदस्य उपस्थित रहें. उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बगहा द्वारा आपूर्ति से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा की गई. बैठक में उपस्थित सभी व्यक्तियों से आपूर्ति से संबंधित उत्पन्न हो रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से ई-केवाईसी को शत प्रतिशत पूर्ण कराने की दिशा में त्वरित कदम उठावें. साथ ही यह भी बताया गया कि मृत एवं विवाहित लाभुकों का नाम विलोपन कराना सुनिश्चित करें.अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी सहायक गोदाम प्रबंधक को राशन उठाव का कार्य ससमय एवं नियमानुसार कराने का निर्देश दिया गया. अन्यथा इसमें लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी/कर्मी पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. राशन वितरण का कार्य ससमय एवं नियमानुसार कराने हेतु सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को एसडीएम ने निर्देश दिया गया. एसडीएम ने कहा कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के विरूद्ध राशन कटौती या किसी भी तरह का शिकायत प्राप्त होने पर उनके अनुज्ञप्ति रद्द करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. राशन वितरण एवं उठाव में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.एसडीएम ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि घरेलू गैस सिलेंडर वितरण में हो रहे गड़बड़ी पर नजर रखें. ये जांच करें की घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालन में उपयोग तो नहीं किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में कार्रवाई के लिए प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel