बेतिया . गौनाहा थाना क्षेत्र के लक्षनौता गांव में दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में विवाहित प्रियंका प्रजापति ने शिकारपुर थाना में पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि प्रियंका प्रजापति की शिकायत पर उसके पति रंजन प्रजापति, ससुर बिजानंद प्रजापति, सास रीमा देवी, ननद डौली देवी, देवर राजा प्रजापति, दादा केदार पंडित, दादी शांति देवी, ननदोई सुबोध पंडित, सास के भतिजा खिरिया मठिया निवासी साहेब पंडित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. प्रियंका प्रजापति ने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उसकी शादी वर्ष 2021 रंजन प्रजापति के साथ हुई. शादी में उसके पिता अपने सामर्थ के अनुसार उपहार स्वरूप बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर, जेवर आदि दिया. एक वर्ष तक जब उसे कोई बाल बच्चा नहीं हुआ तो ससुराल वाले उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. पति बोले कि यहां रहना है तो लखनऊ में तुम्हारे नाम से जो जमीन है, उसे बेचकर नरकटियागंज में उनके नाम से जमीन खरीदो. अपने पिता से नकद 10 लाख रुपये और एक चार चक्का गाड़ी दिलवाओ, लेकिन पिता ने आर्थिक स्थिति का हवाला देकर इसे पूरा करने में असमर्थता जताया. इसके बाद आरोपित गाली गलौज करते हुए मारपीट कर उसे घर से निकाल दिए. तब वह अपने मायके आ गई. कुछ दिनों के बाद उसके पति मायके आए और उसके मां व पिता से मारपीट तथा गाली गलौज करने लगे शोरगुल होने पर आसपास के लोगों के आता देख भाग गए. इसके बाद विवाहिता के पिता पुत्री के ससुराल जाकर कई बार पंचायती कराए. लेकिन ससुराल वाले उनकी उसकी पुत्री को रखने को तैयार नहीं हुए. इस सदमे से उसके पिता को ब्रेन हेमरेज हो गया. तब वह अपने पिता को लेकर लखनऊ चली गई. लखनऊ से आने के बाद वह अपने ससुराल गई तो उसके पति और सास ने कहा कि इस घर में तुम्हारी जरूरत नहीं है. उसके पति दूसरी शादी करने जा रहे हैं. अगर घर में रहना है तो दहेज की मांग पूरी करो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है