23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: अश्लील वीडियो वायरल होने से परेशान विवाहिता ने किया सुसाइड, विदेश में बैठा दोस्त सोशल मीडिया पर कर रहा था शेयर

Bihar News: विदेश में बैठे एक युवक ने बिहार की एक विवाहिता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद विवाहिता मानसिक तनाव में आ गई. समाज और परिवार की बदनामी से आहत होकर उसने फंदे से लटककर जान दे दी.

Bihar News: बिहार के नरकटियागंज में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुअवा गांव में 28 वर्षीय विवाहित महिला अफसाना खातून ने आत्महत्या कर ली. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अश्लील वीडियो वायरल किए जाने से आहत होकर महिला ने यह कदम उठाया.

मृतका रामनगर थाना अंतर्गत सबेया मंगूराहा की रहने वाली थी और फिलहाल मायके में रह रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं जांच के क्रम में कई चौंकाने वाली लापरवाहियाँ सामने आई हैं.

फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती, बना ब्लैकमेलिंग का हथियार

परिजनों के अनुसार, अफसाना दिल्ली में अपने पति रहमत उर्फ बब्लू शेख के साथ रह रही थी. वहीं उसकी पहचान फेसबुक के जरिए एक युवक शमशाद से हुई. बातचीत बढ़ी और दोस्ती जल्द ही शोषण में बदल गई. शमशाद ने अफसाना को बहला-फुसलाकर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और बाद में ब्लैकमेल करने लगा.

“दोस्ती तोड़ दी थी, पर वीडियो बन गए हथियार”

जब पति को घटना की जानकारी मिली, तो वह अफसाना को दिल्ली से लेकर बिहार लौट आया. अफसाना ने शमशाद से रिश्ता पूरी तरह तोड़ दिया, लेकिन युवक बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा. आरोप है कि मात्र 15 दिनों में शमशाद ने तीन बार वीडियो सार्वजनिक कर दिया, जिससे मानसिक तनाव में आकर महिला ने आत्महत्या कर ली.

थाने से थाने तक चक्कर, पर न सुनवाई हुई न मदद

परिजनों ने बताया कि अफसाना ने कई बार पुलिस से शिकायत की. रामनगर, नरकटियागंज और शिकारपुर थानों में वह न्याय की उम्मीद लेकर पहुंची, लेकिन हर जगह से उसे टाल दिया गया. किसी ने उसे साइबर थाना भेजा तो किसी ने “सीमा क्षेत्र” की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.

मरने से पहले बनाया सुसाइड वीडियो, बोली – “अब जीना नहीं है”

अफसाना ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें वह रोते हुए बताती है कि शमशाद ने उसकी ज़िंदगी तबाह कर दी है. वीडियो में उसकी टूट चुकी मानसिक स्थिति साफ दिख रही थी. यह वीडियो अब पुलिस के पास है और जांच में शामिल किया गया है.

पुलिस की चुप्पी, सिस्टम की नाकामी

परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो अफसाना आज ज़िंदा होती. एक पिता की माने तो, “थाना सिर्फ कागज़ पर चलता है, बेटी की ज़िंदगी बच सकती थी अगर एक बार भी समझाने के लिए कोई घर आ जाता.”

एसपी ने दिए जांच के आदेश, आरोपी की तलाश जारी

घटना के बाद जिले के एसपी शौर्य सुमन खुद शिकारपुर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने थानाध्यक्ष को मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है और पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया है.

Also Read: खेत में धान रोपते दिखे तेज प्रताप यादव, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा खूब वायरल

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel