24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी कमाने गया राजमिस्त्री की ट्रेन से गिरकर मौत

थाना क्षेत्र के शिव साह टोला निवासी राजमिस्त्री नंदलाल राम 39 वर्ष की मौत ट्रेन से गिरने से यूपी के बस्ती में हो गई.

नौतन. थाना क्षेत्र के शिव साह टोला निवासी राजमिस्त्री नंदलाल राम 39 वर्ष की मौत ट्रेन से गिरने से यूपी के बस्ती में हो गई. घटना विगत रविवार की बताई जा रही है. राजमिस्त्री का शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया तथा पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. जानकारी के अनुसार राजमिस्त्री यूपी के अयोध्या में राजमिस्त्री का काम करने विगत एक सप्ताह पहले गया था. इधर उसके घर परिवार में किसी की तबियत बिगड़ी थी. जिसकी सूचना परिजनों ने राजमिस्त्री को मोबाइल पर दिया था. खबर सुनकर मिस्त्री बस से बस्ती तक आया. जहां बस्ती से ट्रेन पकड़ कर घर आना था. मिस्त्री ट्रेन पकड़े गया, जहां उसकी पैर फिसल गई तथा वह ट्रेन के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बस्ती पुलिस ने मृतक के मोबाइल पर किये गये नंबर पर फोन लगाया.जहां फोन मृतक के ससुराल लगा. पुलिस ने घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे ससुराल व घर के लोगों ने शव की पहचान कर मंगलवार को शव अपने गांव शिव साह के टोला लेकर आये. शव गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम यूपी पुलिस ने कराकर कागजी कार्रवाई कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया. इधर इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel