23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीड़ित परिजनों से मिले विधायक,आपके दुख में साथ खड़ा है

भितहा के सेमरवारी ठोकर पर डुबे पांचों लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है.

भितहा. भितहा के सेमरवारी ठोकर पर डुबे पांचों लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है.जिसकी जानकारी देते हुए भितहा सीओ मनोरंजन शुक्ला ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम कड़ी मशक्कत के बाद पांच शवों को बरामद कर लिया गया है.वही उक्त शव की बरामदगी के लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर एनडीआरएफ की टीम लगातार लगी रही. जिसके बदौलत पांच शवों को बरामद किया जा चुका है. जिसमें एनडीआरएफ टीम द्वारा तीन शव को कल ही बरामद किया जा चुका था और शेष दो शवों को शुक्रवार के सुबह बरामद किया गया है. जिसमें दिलशाद गद्दी और जुमराती का शव को बरामद किया गया है. जिसमें उक्त दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया जायेगा. पीड़ित परिवारजनों से मिलकर विधायक ने बढ़ाया ढांढस वाल्मिकीनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय स्तर पर स्थिति का जायजा लेते हुए स्थानीय स्तर पर प्रशासन और एनडीआरएफ टीम को हिदायत दी गयी थी कि हर हाल में सभी शवों की बरामदगी की जवाबदेही सभी लोगों की बनती है और आप लोग लगाकर शेष दो शवों को बरामद कर परिजनों को सौंपने का काम करेंगे. जिसके बदौलत शुक्रवार को शेष दो शवों को एनडीआरएफ के टीम द्वारा बरामद कर मिशन को सफल बनाया गया.वहीं विधायक के द्वारा पीड़ित परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बढ़ाते हुए कहा गया कि आप लोगों पर जो यह दुख का पहाड़ टुटा है. हम आप लोगों के साथ खड़े हैं और सरकार से मिलने वाली सारी सहायता दिलवाने का प्रयास करूंगा. यदि आप को किसी तरह का कोई दिक्कत हो तो आप सीधे हमसे सम्पर्क करें. आपकी हर समस्या हमारी होगी .जिसे हर हाल में दूर करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel