रामनगर. स्थानीय पुलिस ने एमओ मोनिका कुमारी की शिकायत पर नगर के वार्ड नंबर 20 निवासी राशन विक्रेता हरिहर प्रसाद को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि एक लिखित आवेदन देकर एमओ ने बताया है कि बीते 10 सितंबर 2024 को गोदाम का भौतिक सत्यापन किया गया. जहां विक्रेता मौजूद नहीं थे. उनका मोबाइल बंद था. उनके राशन में अनियमितता पाई गयी. पॉश मशीन में 433.84 खाद्यान्न होना चाहिए. जबकि खाद्यान्न शून्य पाया गया बताया. उनकी दी गयी सफाई यथोचित नहीं पाई गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.
महिला से मारपीट में तीन महिलाएं नामजद
रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नगर के जोलहा टोली की एक महिला से मारपीट मामले में तीन को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जोलहा टोली निवासी सलमा खातून ने लिखित शिकायत देकर बताया है कि 27 जुलाई को आरोपी व पटखौली थाना के बासगांव अवसानी निवासी खुशबू खातून, गुड्डी खातून, अम्बेया खातून साजिश कर घर में घुस गए. मारपीट किये. वही बकुआ छुरा का भय दिखा पति से 10 लाख रंगदारी मांगा. वही आरोपियों ने कहा कि रकम नहीं दिया तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा.
कतकी चेक पोस्ट से शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त
बगहा. पिपरासी थाना क्षेत्र के कतकी पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान 2 बोतल शराब के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए पिपरासी थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम कतकी पुलिस चेक पोस्ट पर उनके नेतृत्व में वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान यूपी से एक ऑल्टो कार को रोक कर जांच किया गया. जिसमें से 2 बोतल शराब बरामद हुआ. वही गाड़ी में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान एक व्यक्ति शराब के नशे में पाया गया. इनमें तीनों व्यक्तियों की पहचान सितुहिया गांव निवासी ललन गिरी, राज गोंड व मिथिलेश कुशवाहा के रूप में हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त कार के मालिक पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है.
पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त, सभी सुरक्षित
वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के टीना शेड वार्ड नंबर 16 कॉलोनी निवासी देव नंदन राय के घर पर शनिवार की सुबह अचानक एक पेड़ गिर जाने से घर क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ गिरने के वक्त घर के सभी लोग घर से बाहर थे. जिस कारण कोई बड़ी घटना घटने से बच गयी. परिवार के लोगों ने ऊपर वाले का शुक्र अदा किया है कि अगर वह सुबह अपने घर से बाहर निकल कर टहलने नहीं जाते तो पेड़ गिरने से उनका भारी नुकसान हो सकता था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
कर्तव्य हीनता को ले तीन शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा
मधुबनी. प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश कुमार ने कर्तव्य हीनता को लेकर प्राथमिक विद्यालय डीही-रामनगरी के तीन शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा किया है. प्रभारी बीईओ ने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक उपेंद्र कुमार, सहायक शिक्षक मनोज कुमार सिंह व रवि राव के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा जिला मुख्यालय को किया गया है. इस विद्यालय में एमडीएम की चोरी की नियत से एक बोरा चावल के रखा गया था. ताकि दूसरा कोई बदनाम हो. वही एक शिक्षक ड्यूटी के दौरान कुर्सी पर आराम फरमा रहे थे. आपस में यह तीनों शिक्षक एक दूसरे को आरोप लगाने में जुटे हुए हैं. जांच कर कार्रवाई को लेकर पत्राचार किया जा चुका है. बीईओ की जांच रिपोर्ट से शिक्षकों में खलबली मची हुई है.
ड्रग्स कारोबार तथा अवैध धंधा पर लगेगा अंकुश
वाल्मीकिनगर. पड़ोसी देश नेपाल के त्रिवेणी गांवपालिका के वार्ड नंबर 7 स्थित शिवपुरगढ़ी में जिला प्रशासन तथा जिला पुलिस द्वारा स्थानीय नागरिकों के समस्या से जुड़े मामलों के समाधान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्वी नवलपरासी जिला के डीएम भाबीश्वर पांडेय ने किया. कार्यक्रम में त्रिवेणी क्षेत्र के सुरक्षा चुनौती तथा गंडक बराज नाका के इलाका में बढ़ रहे ड्रग्स कारोबार तथा होटल में चल रहे अवैध धंधा पर अंकुश लगाने को लेकर लोगों ने डीएम तथा पुलिस प्रशासन के समक्ष अपनी बात को रखा. जिसके समाधान के लिए डीएम तथा पूर्वी नवलपरासी के एसपी यादव प्रसाद ढकाल ने आश्वासन दिया. मौके त्रिवेणी गांव पालिका के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद, वार्ड नंबर 6 के अध्यक्ष नरेंद्र शाह, वार्ड नंबर 7 के अध्यक्ष उमेश कार्की, त्रिवेणी चौकी प्रभारी महेश राय मांझी, त्रिवेणी कस्टम प्रमुख राजाराम चौरसिया आदि मौजूद रहे.
महावीरी झंडा में डीजे के प्रयोग पर प्राथमिकी दर्ज
बगहा. महावीरी झंडा में प्रतिबंध के बाद भी डीजे बजाने के मामले में संचालक पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. महावीरी झंडा में डीजे के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया था. बावजूद इसके भैरोगंज थाना क्षेत्र में 29 जुलाई को महावीरी जुलूस में डीजे का प्रयोग किया गया. इस मामले में भैरोगंज थाना में डीजे संचालक पर एफआईआर दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि डीजे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से जुलूस में डीजे का प्रयोग नहीं करने की अपील की है. ताकि क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनी रहे.
नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में सात पर प्राथमिकी दर्ज
रामनगर. स्थानीय पुलिस ने एक महिला की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ मामले में सात लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि एक महिला ने लिखित शिकायत कर बताया है कि बीते पांच जनवरी को दिन में समीर हाशमी घर में घुस गया. वहां 13 वर्षीय बेटी को गलत नीयत से पकड़ लिया और गोद में पकड़ गाल काटने लगा. जब लड़की चिल्लाई तो महिला गयी तो उसे भी पकड़ने लगा. तब तक अगल बगल के लोग आ गए. जिसके बाद आरोपी भाग गया. पूर्व में भी अनाप शनाप बोली बोला था. पूछने घर गई तो आरोपी बबलू हाशमी, अफरोज मियां, चांदनी खातून, गुलशन खातून, नाजनी खातून, नसीमा खातून गाली दे मारने लगे. वही बहन सोनी खातून का सिर फोड़ दिए. धमकी देकर बोले कि इज्जत के साथ जान चली जाएगी. फिर 28 की सुबह घटना कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.
पति समेत चार दोस्तों पर गैंगरेप का लगाई आरोप
रामनगर. एक महिला के पति और उसके चार दोस्तों पर उससे गैंग रेप करने का अनोखा मामला प्रकाश में आया है. जिस मामले में महिला ने अपने पति और उसके दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि एक महिला ने लिखित आवेदन देकर कर बताई है कि उसकी दूसरा निकाह रामनगर के धोकराहा निवासी सोहेल अंसारी से मई 2024 में हुआ. फिर वह रामनगर में एक किराये के मकान में रहती थी. इधर 25 जुलाई को मेघवल-मठिया निवासी छोटे सिद्दीकी, हरि शर्मा, बसंत चौधरी, धनंजय यादव एक बोलेरो रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 28 जी 6202 से डेरा पर आए. पति समेत सभी लोग यौन शोषण किए. जिसके बाद 112 पुलिस को बुलाई. वहीं पंचायती में 2 लाख देकर केस नहीं करने को कहा गया. फिर पति गहना लेकर भाग गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है