24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सबुनी में आधुनिक डीलक्स स्नानघर निर्मित, एक साथ 20 व्यक्तियों के स्नान की है व्यवस्था

नगर परिषद के सबुनी माई स्थान परिसर में सभापति गीता देवी के अनुमति से एक डीलक्स स्नानघर का निर्माण पूरा कर लिया गया.

रामनगर. नगर परिषद के सबुनी माई स्थान परिसर में सभापति गीता देवी के अनुमति से एक डीलक्स स्नानघर का निर्माण पूरा कर लिया गया. इसके तैयार होने के साथ ही उक्त स्थल पर गए श्रद्धालुओं को टाइल्स मार्बल से सजे-धजे एक नायब स्थान की सौगात मिल गयी है. अब कांवरियों के साथ नगर वासियों को स्वच्छ और शीतल तथा साफ सुथरा जगह पर नहाने में सहूलियत होगी. ये अपने सुंदर साज सज्जा और आधुनिक संसाधन में भी एकदम अलग थलग दिखेगी. कांवरियों के नहाने में होगी सुविधा शेखर सुमन ने बताया कि वाल्मीकिनगर त्रिवेणी से जल भरकर बड़ी संख्या में नर्मदेश्वर नीलकंठ शिव मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु रात में सबुनी पोखरा में विश्राम करते है. साथ ही परिजनों का मुक्तिधाम से दाह संस्कार कर आने वाले को नहाने की परेशानी दूर होगी. पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग सुविधा नवीन स्नानघर में एक साथ 10 पुरुष व 10 महिलाएं स्नान कर सकते हैं. इसके सामने प्रतीक्षा कक्ष भी होगा. जहां सैकड़ों लोग अपनी बारी का इंतजार करेंगे. समरसेबल बोरिंग से टैंक भरने में होगी आसानी इसमें हर समय शुद्ध जल की आपूर्ति के लिए समरसेबल बोरिंग कराई गई है. इससे शीतल जल की आपूर्ति के साथ ही नगर में आग लगने पर तुरंत टैंक भरने में सहूलियत होगी. बोली सभापति इस बाबत नप सभापति गीता देवी ने बताया कि सबुनी पोखरा परिसर में कांवरियों और नगर वासियों की सुविधा के लिए एक आधुनिक साज सज्जा और बेहतरीन संसाधन युक्त डीलक्स स्नानघर बनाया गया है. इससे बड़ी संख्या में नगरवासी आनंद ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel