मझौलिया . बीती रात्रि अचानक आग लगने से बखरिया पंचायत के महादलित बस्ती वार्ड नंबर 02 में करीब एक दर्जन से अधिक फूस की घर जल कर खाक हो गई. सूचना मिलते ही मुखिया पति एकबाली राम ने मझौलिया थाना में सूचना दी. सूचना मिलते ही अग्नि दस्ता घटनास्थल पहुंच आग पर काबू पाया. अग्नि पीड़ितों में लव मांझी जिनका बाइक सहित पूरी घर के सामग्री जल गई. अन्य पीड़ितों में रवि मांझी,अनिल मांझी, दुखी मांझी, रामदेव मांझी, भगेलू मांझी, भिखारी मांझी, सुखाड़ी मांझी, भनु मांझी, सूरज मांझी सहित अन्य लोगों की घर जल कर खाक हो गई. रामदेव मांझी की बकरी सहित अन्य सामग्री जल गई. भिखारी माझी के बकरी तथा अन्य समान जल गया है. इसकी जानकारी दूरभाष पर अंचलाधिकारी को मिलते हीं उन्होंने राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार को घटनास्थल पर बैठकर जांच रिपोर्ट मांगी. उन्होंने बताया कि तत्काल आपदा प्रबंधन विभाग से प्लास्टिक चिवड़ा आदि सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश आंचल नाजिर अमित कुमार को दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है