बगहा.
पुलिस प्रशासन द्वारा एसपी समेत पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों से संपर्क स्थापित करने के लिए विभागीय स्तर पर नया नंबर जारी कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष बीएसएनएल सिम की जगह अब एयरटेल का नंबर का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि एयरटेल के नए नंबर से पुलिस और जनता के बीच में कनेक्टिविटी बढ़ेगी. जिससे अपराध व विधि व्यवस्था के संधारण में काफी सहूलियत मिलेगी. एसपी ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारी का नंबर बगहा पुलिस के अधिकारी सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर दिया गया है. ताकि आम जनता को पुलिस पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर आसानी से उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि बगहा एसपी को 9031826986, बगहा एसडीपीओ को 9031826987, रामनगर एसडीपीओ को 9031826988, डीएसपी मुख्यालय को 9031826990, यातायात डीएसपी को 9031826992, साइबर डीएसपी को 9031826994, पुलिस कंट्रोल रूम को 9031827032, बगहा इंस्पेक्टर को 9031827001, रामनगर इंस्पेक्टर को 9031826998, धनहा इंस्पेक्टर को 9031826997, बगहा थाना को 9031827002, वाल्मीकिनगर को 9031827004, पटखौली को 9031827006, भैरोगंज को 9031827008, नौरंगिया को 9031827010, नदी थाना को 9031827011, भितहा को 90318 27014, पिपरासी को 9031827015, ठकराहा को 9031827016, चौतरवा को 9031827012, धनहा को 9031827013, रामनगर को 9031827017, लौकरिया को 9031827018, सेमरा को 9031827019, चिउटहा को 9031827020, बथवरिया को 9031827021, गोवर्धना को 9031827022, गोबरहिया को 9031827023, एससी-एसटी को 9031827025, महिला थाना को 9031827026, साइबर थाना को 9031827027 तथा यातायात थाना को 9031827030 सरकारी नंबर आवंटित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है