बगहा. सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक द्वेष फैलाने के उद्देश्य से भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि साइबर थाने में दर्ज मामले में नगर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के छोटकी पट्टी निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी. उन्होंने बताया कि नगर थाने के कंट्रोल रूम को जानकारी मिली कि कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक द्वेष भड़काने एवं आपत्तिजनक पोस्ट किया जा रहे हैं. जिसकी आलोक में मामले में छानबीन की गयी एवं साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया. इसके बाद पुलिस के सोशल मीडिया यूनिट के द्वारा युवक की पहचान नगर थाने के छोटकी पट्टी से गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत बगहा में भेजा जा रहा है. एसपी ने लोगों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट नहीं करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि पुलिस की सोशल यूनिट सभी सोशल अकाउंट का ट्रेनिंग नगर बनाए हुए हैं. अगर किसी के द्वारा सांप्रदायिक या फिर भड़काऊ पोस्ट किया जाता है तो मामले में संबंधित लोगों को चिन्हित करने पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट नहीं डालने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है