बैरिया. थाना क्षेत्र के मलाही बलुआ पंचायत अंतर्गत मलाही टोला वार्ड नंबर 7 से मद्य निषेध विभाग की टीम ने बुधवार के शाम छापेमारी कर 130 लीटर देशी एवं विदेशी एवं वियर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मद्द निषेद्य अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना से पता चला कि उत्तर प्रदेश से दियारा के रास्ते शराब का खेप लाकर एक शराब युवक बैरिया थाना क्षेत्र के मलाही बलुआ पंचायत के मलाही टोला वार्ड नंबर 7 में भारी मात्रा में शराब का खेप लाकर अवैध धंधा करता है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मद्य निषेद्य टीम के एसआई इनामुल हक, शांता कुमार, शंकर मंडल एवं अन्य पुलिस बल के साथ मलाही टोला गांव में छापेमारी किया गया तो 130 लीटर देशी एवं विदेशी शराब के साथ मलाही टोला गांव निवासी बिंदा प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पूर्व में भी बिंदा प्रसाद को शराब मामले में ही मद्द निषेध की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है