बैरिया. थाना क्षेत्र के तन टोला गांव में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य युवक की घायल होने की सूचना है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन युवक बैरिया से समान खरीद कर अपने अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में बकरी को कुचल दिया. जिससे भागने के चक्कर में गाड़ी तेज चलाने लगे और सड़क के किनारे पेड़ में जाकर टकरा गए. जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान बड़गछिया निवासी बाबूलाल यादव के 15 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार बताया जा रहा है तथा रामजी यादव का 14 वर्षीय पुत्र अमित और रंजीत घायल हैं. जिनका इलाज जारी है. मुत कृष्णा दो बहनों के बीच इकलौता भाई था. जिसकी मौत हो जाने से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. शव को परिजन ने कब्जे में लेकर घर चले गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है