वाल्मीकिनगर. आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने या फिर सुनने को मिलता रहता है. जिसमें कुछ अपनी जान गंवा देते हैं तो कुछ गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं. इसी क्रम में शनिवार की सुबह वाल्मीकिनगर और नेपाल को बांटने वाली मुख्य सड़क गंडक बराज के 32 नंबर फाटक (जो नेपाल अधिकृत क्षेत्र है) पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना की सूचना पर नेपाल स्थित त्रिवेणी चौकी पुलिस के एसआई महेश राय माझी, हेड कांस्टेबल धर्मराज यादव, नवीन पौडेल और छबिलाल घटनास्थल पर पहुंच जख्मी को उपचार हेतु एपीएचसी वाल्मीकिनगर लेकर आए. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. सीमा गिरी ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि घायल की पहचान वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लव कुश घाट निवासी मुन्ना राय के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि जख्मी के सिर में गंभीर चोटें आई है. जिसको देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है