मधुबनी. प्रखंड के तमकुहा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बजर करहिया में तालीमी मरकज की एक रिक्त पद पर शिक्षक की बहाली को लेकर बैठक हुई थी. प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आलोक चौधरी ने बताया कि बैठक में कमेटी का गठन नहीं हुआ है.जिसको लेकर जिला से कमेटी गठन को लेकर मार्गदर्शन की मांग किया गया है. मार्गदर्शन मिलने के बाद बहाली की अग्रसर कार्रवाई किया जाएगा. उधर वार्ड सदस्य सह पदेन अध्यक्ष बाबूलाल कुशवाहा का कहना है कि बहाली वाले वार्ड में मात्र दो अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं.जबकि इस वार्ड में दलित,पिछड़ा वर्ग की संख्या अधिक है.उधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौनाहा में पूर्व में बैठक संपन्न हो गई थी. प्रधानाध्यापक रमेश मिश्रा ने बताया कि कमेटी का गठन भी हो चुका है और तालिमी मरकज के एक रिक्त पद के लिए एक आवेदन पत्र भी आया है.6 जून तक आवेदन लिया जाएगा. इसके बाद बहाली की प्रक्रिया नियम से किया जाएगा. नही पहुंचा डीलर, नही हुई धान बीज का वितरण मधुबनी.प्रखंड कृषि कार्यालय पर 13 क्विंटल धान का बीज उपलब्ध करा दी गई है .प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविंद्र कुशवाहा ने बताया कि सोमवार को 5.60 क्विंटल धान का बीज किसानों में वितरित किया गया.लेकिन बीज वितरण का डीलर प्रखंड मुख्यालय पर समय नहीं पहुंचने के कारण मंगलवार को किसानों में बीज वितरण खबर प्रेषण तक नहीं हो सका है.जिससे किसानों में भारी रोष है. बहुत किसान बेरंग वापस चले गए. उन्होंने ने बताया कि 22 प्रति किलो की दर पर अनुदानित दर पर किसानों को दिया जा रहा है. दो दुकान में चोरी में चोरी मामले में तीन नामजद एक गिरफ्तार रामनगर.स्थानीय पुलिस ने नगर के बेला गोला के दो दुकानदारों के दुकान में चोरी मामले में तीन लोगों को नामजद किया है.थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि बेला गोला के दुकानदार राधेश्याम प्रसाद और हरेंद्र प्रसाद ने अलग अलग लिखित आवेदन देकर बताया है कि बीते गुरुवार की रात उनकी मिठाई और किराना दुकान में घुसे तीन चोरों ने हजारों के सामान चुरा लिया. दुकान में मौजूद सीसीटीवी फुटेज में उनकी पहचान जोलहा टोली निवासी मेराज खान, रतनपुर निवासी सोहेल खान और जोलहा टोली निवासी चांद खान के रूप में हुई.थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर एक चोर को गिरफ्तार किया गया है. बस संचालक से रंगदारी मांगने में एक नामजद रामनगर.स्थानीय पुलिस ने बिलासपुर निवासी आनंद बस के संचालक से रंगदारी मांगने में एक को नामजद किया है.थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि आनंद बस के संचालक अंकित राय पिता संतोष राय ने लिखित आवेदन देकर बताया है कि उनकी बस फुलकौल गांव से बेतिया के लिए जाती है.जिसे 7 अप्रैल को मेघवल मठिया निवासी राजू खान ने रोक दिया. रंगदारी स्वरूप 15 लाख देने को कहा.ड्राइवर नसरुल्लाह अंसारी से बस का चाबी छीन लिया. नगद 20 हजार निकाल लिया. थानाध्यक्ष ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है. शादी की नीयत से नाबालिग के अपहरण मामले में तीन नामजद रामनगर.स्थानीय पुलिस ने एक गांव की एक 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के अपहरण मामले में पिता के आवेदन पर तीन लोगों को नामजद किया है.थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि एक पीड़ित पिता ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के शादी की नीयत से अपहरण मामले में लिखित आवेदन देकर बताया है कि बीते 20 मई को खेत में काम करने गए थे.तभी सूचना मिली कि सिगड़ी मुडीला गांव निवासी अभी साह ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है. वे जब उनके गांव में आरोपी के भाई पंकज साह उर्फ दीनानाथ साह और उसकी मां से पूछने गए तो उन्होंने गाली गलौज किया.थानाध्यक्ष ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है