नरकटियागंज. कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर स्वासथ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. अनमुंडलीय अस्पताल में कोरोना आपदा से बचाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. नये वेरिएंट को लेकर अस्पताल को संसाधनों से जहां लैस किया जा रहा है. वहीं बंद पड़े मशीनरियों को चालू करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. पटना से आये इंजीनियर ने आक्सीजन प्लांट की जांच की है. अस्पताल प्रबंधक विपिन राज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की सपोर्टिंग संस्था बीएमएसआईसीएल ने ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को चालू करने का जिम्मा अग्रवाल ट्रेडिंग कॉरपोरेशन को दिया है. अग्रवाल ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के इंजीनियर ने इसकी जांच की है. उल्लेखनीय है कि 2021 में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किया गया. आरंभ में प्लांट का ट्रायल हुआ. लेकिन टेक्नीशियन का अभाव और ऑक्सीजन उत्पादन नहीं किए जाने से प्लांट जस का तस पड़ा रहा. वही अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ संजीव ने बताया कि अस्पताल को व्यवस्थित किया जा रहा है. विभाग के निर्देश के आलोक में तैयारी की जा रही है. हम पुरी तरह अलर्ट मोड पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है