मधुबनी. प्रखंड के धनहा पंचायत के कई वार्डों में बीडीओ सौरभ कुशवाहा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का भौतिक सत्यापन किया गया. आवास योजना के लाभुकों से कई पहलू पर बात करते हुए मौजूद कर्मियों को दिशा निर्देश दिया. प्रशिक्षु बीडीओ सौरभ कुशवाहा ने बताया कि धनहा पंचायत के कई वार्ड में पीएम आवास योजना लाभुकों का सत्यापन करते हुए उन्हें सख्त हिदायत दिया गया है कि आवास योजना का रकम किसी कीमत पर दुरुपयोग नहीं करना है. लाभुक को जैसे- जैसे आवास का पैसा आ रहा है उसी आधार पर खर्च कर आवास का निर्माण कराया है. अगर किसी लाभुक के द्वारा आवास के पैसा का दुरुपयोग किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई करते हुए पैसा का रिकवरी किया जाएगा. साथ ही कोई भी बिचौली अगर रुपए की मांग करता है तो प्रखंड कार्यालय में आवेदन दें. जांच कर होगी न्याय संगत कार्रवाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है