रामनगर. खटौरी पंचायत के बड़ा बेलवा गांव में शुक्रवार के देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने से तीन झोपड़ी जल गई. आग इतनी तेजी से फैली कि उसे शांत करने की सारी कोशिश बेकार गई. हालांकि वहां के लोगों की कोशिश से आग को काबू पा लिया गया. इस वजह से पूरा गांव जलने से बच गया. स्थानीय मुखिया सह मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष स्मिता चौरसिया और प्रतिनिधि विजय नाग ने अग्निपीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान किया. बताया कि इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी गई हैं. जो भी सहायता हैं उसे मुहैया कराया जाएगा. बताया कि सुगंधी देवी,मीणा देवी व झांपस मांझी की झोपड़ी जल गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि झोपड़ी में रखे कपड़ा,अनाज ,गहना एवं नगद रुपए समेत लाखों की संपत्ति जल गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है