23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

प्रखंड के सेमरी चौक पर ई-रिक्शा चालकों से अवैध रूप से राशि वसूले जाने से क्षुब्ध ई रिक्शा चालकों ने गोलबंद होकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को एक लिखित शिकायत भी की.

योगापट्टी. प्रखंड के सेमरी चौक पर ई-रिक्शा चालकों से अवैध रूप से राशि वसूले जाने से क्षुब्ध ई रिक्शा चालकों ने गोलबंद होकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को एक लिखित शिकायत भी की. प्रदर्शन कर रहे चालक पन्नालाल प्रसाद, गौरीशंकर साह, मुरारी कुमार ठाकुर, दिनेश कुमार, ललन कुमार, रामप्रसाद कुमार, मोहम्मद कलाम, बाबूलाल कुमार, सागर मुखिया सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि जिला परिषद बेतिया के नाम पर सेमरी चौक पर प्रति ई-रिक्शा ₹30 अवैध रूप से वसूला की जा रहा है. चालकों ने आरोप लगाया कि यह वसूली कुछ अवैध व्यक्तियों द्वारा की जा रही है. पैसा नहीं देने या विरोध करने पर ई रिक्शा चालकों के साथ मारपीट की जाती है और धमकियां दी जाती हैं. चालकों का कहना है कि जबरन पैसा वसूला जा रहा है, जिससे वे परेशान हैं. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel