23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएमसीएच बेतिया की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ जनसुराज का विरोध प्रदर्शन

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जीएमसीएच की लगातार गिरती व्यवस्था और लचर प्रशासनिक ढांचे के कारण आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

बेतिया. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जीएमसीएच की लगातार गिरती व्यवस्था और लचर प्रशासनिक ढांचे के कारण आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन अस्पताल में घट रही अप्रिय घटनाओं के लिए वहां के सुपरिटेंडेंट और मैनेजमेंट डिपार्टमेंट पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. इन्हीं कुव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए शनिवार को दोपहर 1 बजे जन सुराज समर्थकों द्वारा शहीद पार्क, बेतिया से एक विरोध मार्च निकाला गया, जो सोआ बाबू चौक पर जाकर जीएमसीएच प्रशासन और सुपरिटेंडेंट का पुतला दहन कर समाप्त हुआ. वहीं जनसुराजी कार्यकर्ताओं ने जोरदार बारिश होने के बावजूद भींगते हुए मार्च निकलकर सोवा बाबू चौक पर जाकर मेडिकल कॉलेज के एडमिस्ट्रेशन का पुतला दहन किया गया. इस आंदोलन का उद्देश्य सिर्फ विरोध करना नहीं, बल्कि जन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और अस्पताल को दलालों के कब्जे से मुक्त कराना है. इस दौरान जिला मुख्य प्रवक्ता ई.सिकंदर चंद्रा, युवा नेता ओम ठाकुर, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष संतोष चौधरी, अनुमंडल युवा अध्यक्ष गौरव मिश्रा, धीरज तिवारी, डॉ.अर्चना बाला, रंजू देवी, रश्मि राव, राजन तिवारी, चित्तरंजन फौजी, ई.जावेद अख्तर, मनंजय कुमार,अविनाश देव, अमित ठाकुर आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel