बगहा. खरीफ फसल धान व गन्ना फसलों में उर्वरक खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान हैं. आए दिन पंचायतों में पैक्स गोदाम से लेकर उर्वरक खाद विक्रेताओं के दुकान का चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें उर्वरक खाद नहीं मिल पा रहा है. इतना ही नहीं किसान उर्वरक खाद को लेकर तीन से चार दिनों से गर्मी उमस भरी मौसम में सुबह से दोपहर तक घंटों कतार में खड़े रहने के बाद भी उन्हें एक बोरी खाद नहीं मिल पा रही है. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के कुव्यवस्था व लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में प्रखंड बगहा दो के नरवल बरवल पंचायत के किसानों ने गुलबंद होकर शनिवार को सेमरा व बगहा मुख्य पथ में हिरौती चौक पर मुख्य सड़क को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया और उर्वरक की किल्लत को लेकर प्रदर्शन करते रहें. प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से उर्वरक कालाबाजारी पर रोक लगाते हुए किसानों को आसानी से उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग पर अडिग रहें. इस दौरान जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता कामरान अजीज मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना एसडीम गौरव कुमार समेत संबंधित अधिकारी व पटखौली थाना को दी. सूचना मिलते हैं मौके पर पटखौली थाना पुलिस पहुंची और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि के सहयोग से लोगों को काफी समझाने बुझाने के बाद सड़क से जाम को हटाया गया चखनी रजवटिया में किसानों ने किया विरोध प्रर्दशन प्रखंड बगहा एक के पंचायत राज चखनी रजवटिया में उर्वरक खाद वितरण नहीं होने से नाराज होकर किसान भड़क गए और आक्रोशित किसानों ने गोलबंद होकर चखनी व रजवटिया सड़क में चखनी बाजार के समीप करीब आधे घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर आवागमन चालू कराया. बता दें कि शनिवार को यूरिया खाद के लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान लाइन में लगे हुए थे. टोकन नंबर के माध्यम से किसानों में यूरिया खाद वितरित किया जाना था. जिसको लेकर सुबह से किसान लाइन में लगे हुए थे. लेकिन खाद दुकानदार के द्वारा दुकान नहीं खुला गया. किसानों ने नाराजगी जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी और चखनी व रजवटिया मुख्य मार्ग को आधा घंटा जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. बता दे कि यूरिया की नहीं मिल रहा है अगर कहीं यूरिया मिल रहा है. तो किसान सुबह से ही लाइन में खड़ा होकर अपना नंबर आने का इंतजार नहीं करते . इसके बावजूद भी किसी किसी किसान को यूरिया नहीं मिल पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है