24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : अर्बन पीएचसी में घुसा बारिश का पानी, स्वास्थ्य कार्य रहा प्रभावित,मरीज पर्ची काउंट ,दवा वितरण कक्ष से लेकर प्रसव वार्ड में घुटने तक बना जलजमाव

मवार अहले सुबह से रुक रुककर हो रही झमाझम बारिश से शहरी पीएचसी बगहा दो परिसर से लेकर अस्पताल के विभिन्न कक्ष में बारिश पानी भर जाने से स्वास्थ्य कार्य प्रभावित हो गया.

बगहा.

सोमवार अहले सुबह से रुक रुककर हो रही झमाझम बारिश से शहरी पीएचसी बगहा दो परिसर से लेकर अस्पताल के विभिन्न कक्ष में बारिश पानी भर जाने से स्वास्थ्य कार्य प्रभावित हो गया.वह अस्पताल में इलाजरत मरीज व परिजनों समेत चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.अस्पताल के अंदर बाहर पानी भर जाने से चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी समेत मरीज परिजन आसपास स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय व प्रखंड कार्यालय परिसर में लोगों ने शरण लिए रहें.जबकि अस्पताल में प्रसव पीड़ित चार महिला सुरक्षित प्रसव के लिए प्रसव कक्ष में बेड पर भर्ती है.वही परिजन अस्पताल परिसर स्थित अन्य सरकारी कार्यालय परिसर में शरण ली है.अस्पताल प्रभारी चिकित्सक डॉ. अरशद कमाल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अस्पताल जहां स्थित है .पानी निकासी का कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. जिससे प्रखंड परिसर में पानी भर जाने से अस्पताल का सतह काफी नीचे रहने से बारिश का पानी अस्पताल के अंदर व बाहर फैल जाता हैं.अस्पताल के ओपीडी कक्ष से लेकर पर्ची काउंट दवा वितरण कक्ष,प्रसव वार्ड में पानी भर गया है.उन्होंने बताया कि अस्पताल में सुरक्षित प्रसव को लेकर चार मरीज भर्ती हैं. जिसमें लक्ष्मी देवी पचगांवा,पूजा देवी बरवल ,बबीता देवी सोनवर्षा व अर्चना कुमारी यूपी से भर्ती है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.पानी निकासी के लिए नप प्रशासन को सूचित किया गया है. जल्द ही अस्पताल से ट्रैकर से पानी निकासी कराई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel