24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल से होगी होमगार्ड के 311 पदों के लिए बहाली, 18840 आये हैं आवेदन

नगर के महाराजा स्टेडियम में 26 मई से होने वाले होमगार्ड की बहाली की तैयारी पूरी कर ली गई है.

बेतिया. नगर के महाराजा स्टेडियम में 26 मई से होने वाले होमगार्ड की बहाली की तैयारी पूरी कर ली गई है. बहाली के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन, दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेक आदि के लिए अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं. साफ सुथरे माहौल में पूरी पारदर्शिता के साथ बहाली के लिए हर टेबल पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. बहाली की प्रक्रिया 14 जून तक चलेगी. बहाली की तैयारी देखने के लिए शुक्रवार को डीएम दिनेश कुमार राय व एसपी डॉ शौर्य सुमन प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ महाराज स्टेडियम का निरीक्षण किए. वहां बहाली की मॉक ड्रिल किया गया. डीएम और एसपी ने अभ्यर्थियों की सुविधा और पूरी पारदर्शिता तथा साफ सुथरे माहौल में बहाली करने का निर्देश दिया. शनिवार को होमगार्ड समादेष्टा मनीष कुमार महाराजा स्टेडियम पहुंचे और वहां प्रतिनियुक्ति कर्मियों को बहाली की प्रक्रिया समझाया. उन्होंने बहाली के लिए तैनात कर्मियों को अभ्यर्थियों की जांच के तरीके और बहाली प्रक्रिया से अवगत कराया. कहा कि बहाली के दौरान अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

—————–

सीट से डेढ़ गुना अभ्यर्थियों का होगा चयन

होमगार्ड समादेष्टा ने बताया कि जिले में 311 पदों पर बहाली होनी है. इसके लिए जिले के 18,840 युवक-युवतियों ने आवेदन किया है. 3049 युवतियों और थर्ड जेंडर के चार ने आवेदन दिया है. अभ्यार्थियों के क्रमांक के अनुसार महाराज स्टेडियम उनकी शारीरिक फिटनेस की जांच होगी. महिला और पुरुष अभ्यार्थियों की शारीरिक जांच अलग-अलग होगी. समादेष्टा ने बताया कि अभ्यर्थी होमगार्ड के साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदक बहाली की पूरी प्रक्रिया की जानकारी इस साइट से ले सकते है. कुल सीट से डेढ़ गुना अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट बनेगा. समादेष्टा ने कहा कि बहाली के लिए किसी भी अभ्यर्थी को गुमराह करने या बरगलाने वाले लोगों के खिलाफ नियम संगत कठोर कार्रवाई होगी. बहाली में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बहाली होगी. बहाली में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा. बहाली के हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी. अभ्यर्थियों की दौड़ जांच के दौरान उनके गले में एक विशेष प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाया जाएगा. सामने एक स्कैनर लगा रहेगा. जिससे दौड़ में सेकंड तक की गणना किया जा सकेगा.

————————–

एसपी ने लिया जायजा, कराया गया मॉक ड्रील

होमगार्ड बहाली को लेकर महाराजा स्टेडियम में चल रहे तैयारी का पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने भी जायजा लिया. इस दौरान स्टेडियम में मॉक ड्रील का भी आयोजन किया गया. वहीं भर्ती प्रक्रिया से संबंधित गाइड लाइन की जानकारी ली गयी. एसपी ने स्पष्ट रुप से कहा कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो.

———–

शारीरिक शिक्षकों की हुई प्रतिनियुक्ति

होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों एवं प्रक्रिया में सहयोग के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जिले में पदस्थापित एक दर्जन से अधिक शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है, जो पूरे बहाली प्रक्रिया के दौरान वहां उपस्थित होकर सहयोग करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel