नरकटियागंज. पिछले तीन सप्ताह से अधिक समय से हड़ताल पर चल रहे राजस्व कर्मचारी शुक्रवार को काम पर वापस लौट आए . उन्होंने अंचल कार्यालय पहुंचकर काम काज शुरू कर दिया हैं. गौरतलब हो कि सभी कर्मचारी सात मई से हड़ताल पर चले गए थे. इससे राजस्व संबंधित कार्य प्रभावित था. कर्मचारी अभिषेक भारती, अनिल कुमार, रामबाबू साफी, विवेक यादव, राहुल रंजन, विमल पटेल, महेंद्र गुप्ता, रवि शंकर सिंह, अंकित कुमार, अभिषेक शर्मा, विकास कुमार शामिल रहे. राजस्व कर्मचारियों ने बताया कि संघ के आह्वान पर हड़ताल समाप्त करते हुए योगदान कर लिया गया है. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि राजस्व कर्मचारी हड़ताल से वापस लोट आए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है