27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली की लचर व्यवस्था से ग्रामीण हुए उग्र, आगजनी संग घंटों किया सड़क जाम व प्रदर्शन

स्थानीय दुकानों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को मुख्य सड़क पर आगजानी कर घंटों सड़क जाम रखा और इसके विरोध में प्रदर्शन किया.

नौतन. स्थानीय दुकानों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को मुख्य सड़क पर आगजनी कर घंटों सड़क जाम रखा और इसके विरोध में प्रदर्शन किया. बिजली का तार नहीं बदलने पर प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. ग्रामीण रौशन कुमार यादव, अमीत कुमार,नीरज साह, पीताम्बर शर्मा,उमेश यादव, मनोज ठाकुर,जावेद आलम, इश्वर मिस्त्री, कमरान आलम, बहारन मियां, विरेन्द्र यादव, राजन राव, जितेन्द्र प्रसाद, मुन्ना पटेल आदि ने बताया कि बिजली की कटौती व जर्जर तार नहीं बदलने से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नौतन में बिजली की लचर व्यवस्था से सभी दुकानदार व ग्रामीणों को इस गर्मी में काफी दिक्कत हो रही है. विभाग की लापरवाही के कारण सडे़ तार को नहीं बदला जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा अगर केवल तार नही बदला जाता है तथा बिजली सुचारू नहीं की जाती है तो उपभोक्ता इसके लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन व्यापक आंदोलन करेंगे. वहीं इस संबंध में जेई रविन्द्र रजक ने बताया कि जहां तार खराब है, वहां केबल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. बहुत जल्द ही बिजली की समस्या से सबको निजात मिल जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel