23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bettiah : दावते इफ्तार पार्टी में शामिल हुये रोजेदार

मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ऐनुल हक अंसारी ने कहा कि दावते इफ्तार से समाज में सौहार्द और भाईचारा बढ़ता है.

मैनाटाड़/लौरिया . मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ऐनुल हक अंसारी ने कहा कि दावते इफ्तार से समाज में सौहार्द और भाईचारा बढ़ता है. एक साथ मिल बैठकर भोजन करने से अमीर गरीब का भेदभाव मिट जाता है. इस पाक रमजान का महीना समाज को कई संदेश देता है इसमें गरीबों की चिंता और दान धर्म की प्रेरणा मिलती है. वे उक्त बातें अपने निवास स्थान बसंतपुर मे आयोजित इफ्तार पार्टी के आयोजन पर कही. उन्होंने कहा कि समाज में सबसे अधिक जरूरत अमन व शांति की है. वहीं रेल सब इंस्पेक्टर तनवीर अख्तर ने कहा कि इस इफ्तार पार्टी में सभी कौम के लोगों की भागीदारी रही है जो सौहार्द और भाईचारा को दर्शाता है. मौके पर डॉ आसीफ इकबाल, जावेद अख्तर,मोहसीन , संतोष गिरी, शिक्षक राजेश प्रसाद यादव, अजीत कुमार,श्याम प्रसाद, सहित सैकड़ों रोजेदार मौजूद रहे.

लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत लौरिया के वार्ड चौदह के पार्षद पप्पू मिश्रा के आवास परिसर में शनिवार की शाम दावते इफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार में रोजादारो के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी व पत्रकार लोग शामिल हुए। पूर्व से चली आ रही आपसी भाईचारे का प्रतीक माना जाता इफ्तार का लोगो ने सराहना किया. समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल रहे. वार्ड पार्षद पप्पू मिश्रा ने बताया कि इफ्तार पार्टी में पूरे देश में अमन शांति,आपसी भाईचारा कायम रहे इस उद्देश्य को लेकर दावते इफ्तार का आयोजन किया गया है. वहीं स्वतंत्रता सेनानी के परिजन कमरुल होदा ने बताया की वार्ड पार्षद पप्पू मिश्रा के द्वारा आयोजीत इफ्तार पार्टी समाज में अनोखा मिशाल कायम किया है. इफ्तार पार्टी का आयोजन सराहनीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel