लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत लौरिया के वार्ड चौदह के पार्षद पप्पू मिश्रा के आवास परिसर में शनिवार की शाम दावते इफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार में रोजादारो के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी व पत्रकार लोग शामिल हुए। पूर्व से चली आ रही आपसी भाईचारे का प्रतीक माना जाता इफ्तार का लोगो ने सराहना किया. समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल रहे. वार्ड पार्षद पप्पू मिश्रा ने बताया कि इफ्तार पार्टी में पूरे देश में अमन शांति,आपसी भाईचारा कायम रहे इस उद्देश्य को लेकर दावते इफ्तार का आयोजन किया गया है. वहीं स्वतंत्रता सेनानी के परिजन कमरुल होदा ने बताया की वार्ड पार्षद पप्पू मिश्रा के द्वारा आयोजीत इफ्तार पार्टी समाज में अनोखा मिशाल कायम किया है. इफ्तार पार्टी का आयोजन सराहनीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है