वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित विजयपुर कर्माबारी गांव में शुक्रवार की सुबह एक बेहद ही खतरनाक विषैले प्रजाति का रसेल वाइपर सांप वन क्षेत्र से भटक कर जा घुसा. जिसे देख परिजनों में हड़कंप मच गयी. आनन-फानन मे गृहस्वामी तूफानी शर्मा द्वारा तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकिनगर स्थित वन कार्यालय को दी गयी. सूचना पर वन विभाग के स्नैक कैचरों की टीम मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद घर में घुसे रसेल वाइपर सांप को सफल रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया. इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि रसेल वाइपर सांप की लंबाई करीब 4 फीट का था. जिसे वन कर्मियों द्वारा सफल रेस्क्यू कर जटाशंकर के वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी प्रकार के वन्यजीव दिखाई दे तो उसके साथ छेड़छाड़ ना करें तथा इसकी सूचना तुरंत वन कार्यालय को दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है