बगहा नगर परिषद के लापरवाही से सात वर्षे बीत गया नही बना नाली व सड़क छात्र व छात्राए परेशान
बगहा.
शहर के वार्ड 26 के एन एच 727 से होकर रामधाम मंदिर दुबे टोला एवं तुरहा पट्टी तक जाने वाली सड़क में वर्षो से नाली से निकले पानी एवं बारिश से हो रही जल जमाव से आमजनता परेशान हैं.जब की वार्ड पार्षद के द्वारा इस सड़क एवं नाली निर्माण को लेकर नप को बार- बार पत्र लिखा गया. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. बताते चले कि इस सड़क के किनारे लगभग तीन दर्जन लोगो का आवास है. इस समस्या से यहां लोग सात वर्षो से जूझ रहे हैं. लोगों का कहना है की नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मी आते हैं.तत्काल पानी की निकासी कर चले जाते हैं. समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल पाता.सात साल पर पहले हुआ था निर्माण कार्य शुरू
सात वर्ष पहले नप द्वारा इस मुख्य सड़क के बगल में नाली निर्माण कराया गया.जो सड़क से करीब दो फिट ऊंचा रहा.नाली के पानी का बगैर निकास देखे ही निर्माण करा दिया गया.जिसका नतीजा हुआ की रोड़ नीचा हो गया और नाली ऊंचा. बहाव नहीं होने के कारण नाली का पानी ओवर फ्लो हो सड़क पर तो गिरता ही है. उलटे दूसरे मोहल्ले का भी पानी इसी नाले में आकर गिरता है.ऊपर से बारिश का पानी. रोड नीचा.जिसका नतीजा है की हल्की बारिश में भी सड़क पर जल जमाव की स्थिति उतपन्न हो जाती है.लोगों ने बताया की नाली की समस्या का समाधान हुआ नहीं तब तक रोड़ को ऊंचा करने का टेंडर हो गया.अगर नाली का समाधान नहीं होता और रोड़ ऊंचा हो जाता है, तो बारिश और नाले का पानी हम लोगों के दरवाजे पर बहने लगेगा.नाली समाधान होने के बाद ही सड़क ऊंची करण होगा, लोगों की मांग
हमारी मांग है की जब तक नाली का समाधान नहीं निकलता तब तक सड़क ऊँची करण निर्माण नहीं होगा हालांकि अगर देखा जाय तो आधे से अधिक वार्ड वासी इस सड़क के बनने के पक्ष में है. तो आधे से कम लोग पहले नाली समस्या समाधान चाहते हैं.वार्ड वासी अब्दुल गफ्फार, रवीश पांडेय, संजीत कुमार,ओम प्रकाश साह सहित अन्य ने बताया की समस्या तो गंभीर है. लेकिन नाले से उतनी दिक्क़त नहीं है.जितना सड़क के नीचा होने से सड़क पर हो रही जल जमाव से है.सड़क और नाला दोनो का निर्माण होना चाहिए. वार्ड का मुख्य सड़क है.इसी रास्ते मे दो कोचिंग और एक सरकार का कौशल युवा केंद्र भी है.जहां सैकड़ो छात्र रोजाना पढ़ने आते हैं.वार्ड पार्षद प्रतिनिधि
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजू सिंह ने बताया की मै इसको लेकर नगर परिषद को पत्र लिख लिख थक चुका हुू. लेकिन स्थायी समाधान के लिए कोई पहल करता नहीं दिख रहा. जिसका नतीजा है की इस समस्या को लेकर वार्ड के लोग मुझे रोज भला बुरा कहते रहते हैं. सड़क और नाला दोनो पास है. अगर नगर परिषद चाहे तो इसका समाधान हो सकता है.उन्होंने बताया कि एनएच 727 से यह सडक 6 फिट नीचे है. जिससे जल जमाव की समस्या और अधिक हो जाती है.बोले ईओ
इओ सरोज कुमार बैठा ने बताया की पहले ही जो नाली बनी वह गड़बड़ है. लेकिन सड़क की ऊंचाई के साथ नाले की मरम्मति, सफाई एवं पानी के निकास को लेकर काम किया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा.कुछ लोगों द्वारा इस सड़क किनारे बगैर नक्शा पास कराये सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर घर बना लिया गया है. उससे भी काम में बाधा उतपन्न हो रही है. जल्द ही सड़क की पैमाइस करा अतिक्रमण करने एवं बगैर नक्शा पास कराये घर निर्माण करने वालों पर भी कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है