बगहा/रामनगर.
श्रवण मास की चौथी व आखिरी सोमवारी पर अहले सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच कांवरियों के साथ श्रद्धालु भक्तों की अपार भीड़ बनी रही. भक्त पूरी आस्था के साथ शिवालय में पूजा अर्चना करने पहुंचे. मुख्य सड़क से लेकर मंदिर परिसर बोल बम के नारे से गूंजता रहा. इसी क्रम में नगर स्थित विश्वंभर नाथ महादेव मंदिर, दूधेश्वर नाथ महादेव एवं शालिग्राम महादेव मंदिर में कांवरियों ने जलाभिषेक किया. हालांकि कांवरियों का जलाभिषेक में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर अहले सुबह 2 बजे से ही मंदिर खोल दिया गया था. वहीं मंदिर कमेटी की तरफ से कांवरियों के लिए सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. व्यवस्थापक रुपेश तिवारी, रणधीर प्रताप सिंह, रवि किरण गुप्ता आदि ने बताया कि मंदिर कमेटी की तरफ से पूरी व्यवस्था की जाती है. सदस्य पूरी रात जगकर कांवरियों की सेवा करते हैं.रामनगर.
नगर के ऐतिहासिक नीलकंठ नर्मदेश्वर शिव मंदिर पर सावन महीने के अंतिम सोमवार को बड़ी संख्या में कांवरिया और शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. नगर परिषद द्वारा फूलों से पूरे मंदिर को सुंदर ढंग से सजाया गया था. आलम रहा कि दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा मंदिर परिसर खचाखच भरा रहा. फिर शाम में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कांवरियों के गेरुआ रंग के वस्त्रों को पहन सड़क पर उतरने से पूरा नगर सुंदर दिखाई पड़ा. अन्य सोमवार की अपेक्षा भक्तों ने सबसे अधिक पूजा अर्चना किया. इस दौरान लगातार बोल बम के जयकारा लगते रहे. महिलाएं सबसे अधिक संख्या में मंदिर में जलाभिषेक और पूजा अर्चना करती दिखी. वहीं दोपहर तक कांवरिया एक-एक कर मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचते रहे. पूजन को लेकर मंदिर के समीप भांग, धतूरे, मंदार फूल, फल और पत्ते, कनेर के फूल, बेलपत्र, शमी और तरह-तरह की मिठाई आदि मिलते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है