वाल्मीकिनगर.
सावन महीने के आखिरी सोमवारी पर वाल्मीकिनगर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही भक्त जटाशंकर, महाकालेश्वर, चंदेश्वर महा शिव मंदिर, पंचमुखी इटहिया मंदिर आदि समेत सीमावर्ती त्रिवेणी स्थित शिवालयों में भगवान शिव के मंदिरों में शिव भक्तों का पहुंचना शुरू हो गए था. हाथों में बेलपत्र, धतूरा, अक्षत, चंदन जल लिए हुए महिलाओं, पुरुष एवं युवतियों ने भगवान शंकर को जल अर्पित किया. वही भक्त अपनी मनचाही मनोकामना के लिए भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा. हो रही लगातार बारिश के बावजूद भक्तों की भीड़ सुबह से मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचती रही. मंदिर परिसर में पूजन सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ रही. वाल्मीकिनगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर द्वारा भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस बल की तैनाती जटाशंकर और महाकालेश्वर मंदिर के निकट की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है