वाल्मीकिनगर.
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के अंतर्गत लव कुश घाट निवासी प्रभु साह के घर के अंदर शनिवार की शाम वन क्षेत्र से भटक कर एक कोबरा जा पहुंचा. जिसे देख परिजनों में घंटों तक भगदड़ मची रही. वही रविवार की सुबह गोल चौक स्थित जी टाइप गंडक कॉलोनी निवासी बेचू ठाकुर के आवास परिसर में वन क्षेत्र से भटक कर एक अजगर जा पहुंचा. अजगर सांप को देख घर वालों में घंटों अफरा- तफरी मची रही. तत्काल इसकी सूचना गृहस्वामी प्रभु साह एवं बेचू ठाकुर द्वारा वाल्मीकिनगर स्थित वन कार्यालय को दी गयी. इस घटना की सूचना पर स्नेक कैचर शंकर यादव, धर्मेंद्र कुमार आदि ने मौके पर पहुंच घंटों मशक्कत के बाद कोबरा व अजगर सांप का सफल रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र के टी-1 में सुरक्षित छोड़ दिया. रेंजर अमित कुमार ने बताया कि कोबरा व अजगर का सफल रेस्क्यू कर जटाशंकर के कक्ष संख्या टी एक के वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे होने के कारण कभी कभार वन्यजीव रिहायशी इलाकों की ओर अपना रुख कर लेते हैं. रेंजर ने लोगों से अपील किया है कि किसी भी तरह के वन्य जीव दिखाई दे,तो उसके साथ छेड़़छाड़ ना करें. इसकी सूचना तुरंत वन कार्यालय को दें. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि सतर्क एवं सजक रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है